हजारीबाग, नवम्बर 21 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के पुरहारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाया और एक एक सेट स्वेटर उनके हाथों में दिया। कुल दो सेट ऊनी स्वेटर वितरण करते हुए कहा कि सभी बच्चे स्वेटर पहनकर ही आंगनबाड़ी केंद्र आएंगे। इस मौके पर मौजूद बच्चों की माताओं से कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों की देखभाल जरूरी है। ठंड से बचाव के लिए राज्य सरकार ने बच्चों के लिए ऊनी स्वेटर भेजे हैं। मासूम बच्चे भी लाल स्वेटर पहनकर बहुत खुश हुए। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले भोजन और सुविधाओं के कारण रोज आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...