लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अच्छा काम करने वाली ग्रामोद्योग इकाइयों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सहयायता पाने वाली इकाइयों को पुरस्कृत करके उन्हें और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए उनके तीन साल का प्रदर्शन देखा जाएगा। लखनऊ स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में इसके लिए 30 अप्रैल को शाम पांच बजे तक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...