गाजीपुर, अगस्त 13 -- नन्दगंज। जनपदीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में समापन हुआ। स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। प्रतियोगिता में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज के अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान राहुल कुशवाहा, प्रिंस कुमार, अभय विश्वकर्मा और डॉ. यस नाथ इंटर कालेज मरदापुर सादात के कृष्ण कुमार प्रथम रहे। बालक वर्ग अंदर 17 में प्रथम स्थान बापू इंटर कालेज सादात के सुमित भारद्वाज और सत्यम मौर्या, शहीद स्मारक इंटर कालेज नन्दगंज व सिटी इंटर कालेज के सिद्धार्थ पांडेय और मदन मोहन कुमार डॉ. यस नाथ इंटर कालेज सादात प्रथम रहे। बालक वर्ग अंदर 14 में शहीद स्मारक इंटर नन्दगंज के हर्ष बिंद, आयुष कश्यप और विशाल यादव सिटी इंटर कालेज और बालिका वर्ग...