मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । टीबी मुक्त हो चुके जिले के 14 पंचायत के मुखिया को गुरूवार को फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित सभागार में सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने सभी मुखिया को प्रशस्ति पत्र और महात्मा गांधी की मूर्ति देकर सम्मानित किया। टीबी मुक्त हुए पंचायत बरियारपुर उत्तरी, बाहाचौकी, शिवकुंड, पाटम पश्चिमी, सिंघिया, कोड़िया, मझगाय, तेलीडीह, नाकी, गंगटा, रमनकाबाद पूर्वी, रमनकाबाद उत्तरी और बढ़ौना पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी की जांच के लिए सभी प्रखंडों में ट्रुनेट मशीन से बलगम जांच, एक्स-रे और दवा की सुविधा नि:शुल्क है। उन्होंने पंचायतों के संभ्रांत लोगों से निक्षय मित्र बनकर मरीजों को पोषण आहार देने क...