गंगापार, मई 16 -- क्षेत्र के अब्दालपुर स्थित एलडीसी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं की सफलता पर शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। हाई स्कूल के विमलेश प्रजापति ने 91.4% अंक प्राप्त कर कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अविका सिंह ने 91.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अक्षिता तिवारी ने 90.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र विभव यादव ने अंग्रेजी में 94 अंक प्राप्त कर विषय विशेषज्ञ का पुरस्कार प्राप्त किया। सेजल एवं शिवांग तिवारी ने हिंदी में 94 अंक प्राप्त किया। विमलेश प्रजापति ने गणित में 90 अंक प्राप्त कर विषय विशेषज्ञ पुरस्कार से नवाजा गया। शिवांग पटेल ने साइंस में 9...