दरभंगा, अगस्त 18 -- मनीगाछी। बाजितपुर थाना क्षेत्र के माउंबेहट में आयोजित श्रीकृष्ण पूजा समारोह के दूसरे दिन रविवार को अन्य वर्षों की भांति आयोजित पुरस्कार सह सम्मान समारोह में प्लस टू उच्च विद्यालय माउंबेहट से वर्ष 2025 में 10वीं एवं 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार स्व. राजेन्द्र मिश्र मेमोरियल एक्सिलेंस अवार्ड की ओर से उनके पुत्र नवीन कुमार द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है। समिति के अध्यक्ष शिवकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि बाजितपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में शिवम कुमार, नीरज कुमार झा, प्रियदर्शी कुमारी, श्वेता कुमारी एवं कुमारी दिव्या शामिल हैं। इ...