मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- बुधवार को श्री दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में द्रव्य संग्रह का भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे दसलक्षण पर्व पर दस दिवसीय कार्यक्रम में लगाएं गए शिविर में प्रतिभाग करने वाले समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसमे हुई परीक्षा मात्र 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में पचास ग्राम चांदी के सिक्के अर्चना जैन ने प्राप्त किये। द्वितीय पुरस्कार के रूप में तीस ग्राम चांदी रजनी जैन और तृतीय पुरस्कार के रूप में 20 ग्राम चांदी उर्मिला जैन ने प्राप्त किये। कार्यक्रम का संयोजन मंदिर प्रबन्ध समिति एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन खतौली द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल जैन व सुशील कुमार जैन, राहुल जैन,मुकेश जैन,उपस्थित रहे। सभी को पुरस्कार पवन जैन, पंकज जैन, आर्जव जैन, ईशान जैन ...