लखीमपुरखीरी, मई 21 -- लखीमपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में विद्या भारती अवध प्रांत द्वारा आयोजित दो दिवसीय सरस्वती संस्कार केंद्र शिविर का समापन धूमधाम से हुआ। शिविर में पांच संस्कार केंद्रों के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रांत सेवा संयोजक सुरेश मणि सिंह, मातृ भारती की उपाध्यक्ष अंशु बाजपेई, कोषाध्यक्ष शन्नो तिवारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान रहे। शिविर के दौरान विभिन्न रचनात्मक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुचि संस्कार केंद्र महेवागंज को मिला। दूसरा स्थान समृद्धि सिंह पंडित पुरवा को मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान कल्पना महेवागंज व द्वितीय स्थान दिनेश महेवागंज को मिला। एक...