गोंडा, नवम्बर 13 -- गोंडा। शहर के उतरौला रोड स्थित मां पाटेश्वरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे गुरुवार को 48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा के दिशा निर्देश मे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दसवां दिन समापन हुआ। इस 10 दिवसीय शिविर में कैडेट्स द्वारा ड्रिल, फायरिंग और कल्चरल प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त किया गया। कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने कैडेट्स को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया। इसको लेकर छात्रों में उत्साह का माहौल रहा। कमान अधिकारी ने छात्रों को बताया कि एनसीसी प्रशिक्षण का लाभ आपको आजीवन मिलता है, यह प्रशिक्षण आपके जीवन काल में किसी न किसी रूप में हमेशा आपके लिए सार्थक होगी। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान सीखी गई बातों को अपने जीवन में आत्मसात करें यह आपको आजीवन लाभ प्रदान करेगी। ...