गिरडीह, अगस्त 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक घंटा खेल के मैदान में थीम पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हुआ। जिसका समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। दो दिनों तक हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाला फेंक, शॉट पुट, दौड़, कैरम बोर्ड एवं फुटबॉल में प्रतिभा दिखाई। फुटबॉल प्रतियोगिता में स्कॉलर टाइगर की टीम विजेता रही। शनिवार को समापन के दिन अतिथि के रूप में महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, ध्रुव संथालिया, जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत कौर पहुंचे हुए थे। जिनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शालिनी खोवाला, सहायक व्याख्याता डॉ हरदीप कौर एवं डॉ प्रवीण मिश्रा ने किया। समापन कार्यक...