गोरखपुर, जनवरी 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ललित कला महोत्सव का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। श्रीकृष्ण श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित स्व-रचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के राजेश कुमार द्विवेदी प्रथम रहे। वरिष्ठ वर्ग में आरपीएम अकैडमी सिविल लाइंस के कुशाग्र दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि विशिष्ट वर्ग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नितेश सिंह विजेता बने। क्विज में आरपीएम एकेडमी की टीम प्रथम रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के पूर्व छ...