गिरडीह, जनवरी 5 -- बिरनी। प्रखण्ड के 2 हाई स्कूल पलौंजिया स्टेडियम में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी एवं केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थे। अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छऊ नृत्य एवं झारखंडी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गयी। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत कुल 8603 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। जिनमें से 6285 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। महोत्सव के दौरान कुल 13 खेल विधाओं का आयोजन किया गया। जिनमें साइक्लोथॉन, एथलेटिक्स, शॉट पुट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, जैवलिन थ्रो, शतरंज, टेबल टेनिस, कबड्ड...