धनबाद, नवम्बर 5 -- चासनाला, प्रतिनिधि सेल चासनाला के सटरडे क्लब के डायमंड हॉल में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सेल कोलियरीज व सीसीएसओ के कार्यपालक निदेशक विनीत रावल व विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सतर्कता अधिकारी बीएसएल बोकारो ज्ञानेश झा ने संयुक्त रूप से किया। संचालन सतर्कता विभाग के उपमहाप्रबंधक केएम तिवारी व मिथिलेश सिंह ने किया। इस दौरान सतर्कता विभाग की ओर से चासनाला, जीतपुर, रामनगर कोलियरी व तासरा प्रोजेक्ट में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सेल के अधिकारियों, कर्मियों, ठेका कर्मियों व होमगार्ड ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सीजीएम ठाकुर शशांक रंजन, जीएम तासरा शिवराम बनर्जी, जीएम वाशरी मोहम्मद अदनान, हनुमान प्रसाद शर्मा, सीसीएस राजीव तिवारी, वाइ...