उत्तरकाशी, नवम्बर 19 -- सहकारिता एवं उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेला बुधवार को संपंन हो गया। मेले के अंतिम दिन विभिन्न सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और लाभार्थियों को वित्तीय सहायता एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। बुधवार को रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जाधारी राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार,सीडीओ जय भारत सिंह ने किया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कृषकों को चैक वितरित कर वित्तपोषित किया। इस मौके पर सीडीओ जय भारत सिंह ने कहा कि सात दिनों तक चलने वाले इस मेले में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा दिया गया और सहकारिता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने सात दिनों तक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने ...