सिमडेगा, अप्रैल 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रामनवमी के मौके पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन रविवार की रात पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। रामनगर धवईपानी, कोंमेजरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार, अरविंद कुमार, शिवचरण राम, हेमराज सिंह, रामदयाल मांझी उपस्थित थे। मौके पर आयोजित अखाड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न अखाड़ा के सदस्यों ने शानदार करतब दिखाया। विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इधर शौंडिक समाज की महिलाध्यक्ष रेखा रानी और सचिव शोभा गुप्ता ने भी अखाड़ा की टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन रमेश प्रसाद ने किया। प्रमुख ने अखाड़ा टी...