गिरडीह, जून 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। द रंग संस्था एवं गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह द्वारा आयोजित राजन मेमोरियल महोत्सव 2025 का समापन मंगलवार शाम पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। गिरिडीह कॉलेज में तीन दिवसीय बहुभाषी नाटक, नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से तीन दिनों तक खूब समां बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं इस संस्था के दिवंगत कार्यकर्ता राजन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम में भारतवर्ष के विभिन्न राज्य से आए हुए प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी एवं कुल मिलाकर एक छोटे भारत का रूप परिलक्षित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय सिंह ने कहा कि कला संस्कृति के क्षेत्र में गिरिडीह के युवाओं द्वारा इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना एक बहुत बड़ी उपलब्ध...