धनबाद, दिसम्बर 11 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्व सांसद राजकिशोर महतो की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बुधवार को भौंरा स्टेडियम में फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। इसमें डायमंड क्लब 19 नंबर भौंरा ने भौंरा 12 नंबर को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं स्कूली व ग्रामीण बच्चों के बीच आयोजित चित्रांकन, शतरंज, कविता पाठ, जंप, सूई धागा, जीके व 200 व 300 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व सभी प्रतिभागियों व अतिथियों ने पूर्व सांसद राजकिशोर महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर राहुल महतो (अधिवक्ता), झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो, एस सिंह (अधिवक्ता) , समाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार महतो ने फुटबॉल के विजेता व उपविजेता टीम समेत अन्य प्रतियोगिता क...