मिर्जापुर, जून 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता l बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक विद्यालयों आयोजित समर कैंप का मंगलवार को अंतिम दिन रहा l नगर महुआरिया स्थित पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज में 21वें दिन निर्धारित दैनिक गतिविधियों में योग, व्यायाम एवं मेडिटेशन कराया गया l इसके बाद आयोजित सामूहिक गोष्ठी में छात्रों ने 21 दिवसीय समर कैंम के अपने-अपने अनुभव साझा किए l अतिथि के रूप में आमंत्रित अभिभावकों से फीडबैक प्राप्त किया गया l समर कैंप के प्रतिदिन के गतिविधि योग, प्राणायाम, क्रीड़ा, एकल व सामूहिक गायन, लोक नृत्य, मूर्ति कला, कैरी बैग, पोस्टर, लिफाफा बनाना आदि विधा में चयनित छात्रों को उप प्रधानाचार्य जय सिंह ने पुरस्कृत किया ।समर कैंप के समापन के अवसर पर रवीन्द्र कुमार सिंह, रमाशंकर, कमलेश कुमार कश्यप व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी कर्मचारी उपस्थित ...