संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर टेंट व कुर्सियां लग गई हैं। सम्मान समारोह में बच्चों के साथ शिक्षक व सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह को भव्य करने के लिए कैम्पस पूरी तहर से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी व गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति शामिल होंगी। सम्मान सामारोह के आयोजनकर्ता कमरे आलम सिद्दीकी ने बताया कि पुरस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था किया गया है। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 11 तक के 162 बच्चे व जूनियर व सीनियर स्तर के 25 शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपत...