रुद्रपुर, जुलाई 22 -- रुद्रपुर। नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को सफाईकर्मियों का सड़क दुर्घटना बीमा किया गया। इसके लिए नगर निगम उसे पुरस्कार में मिली धनराशि खर्च कर रहा है। नगर निगम के 300 से ज्यादा सफाई कर्मियों का बीमा किया जाना है। मंगलवार को 180 सफाई कर्मचारियों का बीमा किया गया। शेष कर्मचारियों का बीमा बुधवार व गुरुवार को किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि बीते दिनों नगर निगम को देहरादून में स्वच्छता के लिए सुंदर लाल बहुगुणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पुरस्कार में मिली धनराशि से ही सफाई कर्मचारियों का बीमा करवाया जा रहा है। कहा कि सफाई कर्मचारियों की वजह से नगर निगम को स्वच्छता के लिए सभी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। बीमा पोस्ट ऑफिस की सड़क दुर्घटना बीमा योजना के तहत किया जा रहा है, जो 350 रुपये की वार्ष...