जहानाबाद, मई 17 -- घोसी, निज संवाददाता नगर पंचायत घोषी के अंतर्गत श्रीपुर ग्राम निवासी धर्मेन्द्र कुमार वर्मा को एनसीआईबी ने जिले में सामाजिक न्याय दिलाने के क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए उन्हें बेस्ट सर्पोटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं धर्मेन्द्र कुमार वर्मा को बेस्ट सर्पोटर अवार्ड मिलने पर जदयू नेता मो, शमशाद शाई, मनोरमा देवी, भाजपा नेता अवधेश शर्मा, नंद किशोर यादव, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, अजय प्रसाद,समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया है। यहां बता दें कि धर्मेन्द्र कुमार वर्मा जहानाबाद जिले के राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो संस्थान के जिला निदेशक है, जिन्हें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो लखनऊ के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार दिया गया है। इस अवसर पर...