अमरोहा, सितम्बर 9 -- हसनपुर।राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने के बाद सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंची शिक्षिका प्रीति चौधरी को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या कोमल रानी ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर उनको सम्मानित किया। प्रीति की उपलब्धियों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या ने अन्य शिक्षिकाओं को भी प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया। इस दौरान दीप्ति, शैली राजपूत, खालिदा नसरीन आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रीति को शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पुरस्कार प्रदान किया था। प्रीति राजकीय बालिका इंटर कालेज में गणित की शिक्षिका हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...