बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- बाराबंकी। प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार पाकर नई दिल्ली से लौटी पूजा पाल का लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद वह जैसे ही जिले की सीमा में प्रवेश किया जगह जगह उनको माला पहनाकर स्वागत होता रहा। गांव में पहुंचते ही लोगों ने उन्हें कंधे पर बैठा लिया। जिले और गांव का नाम देश के पटल पर रखने पर गांव वाले भी काफी गदगद दिखे। पूजा पाल अपने पिता व शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के साथ जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची उनके स्वागत में भारी संख्या में लोग पहले से एकत्र थे। सभी ने पूजा को बुके भेंट किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने एयरपोर्ट पर पूजा को रिसीव करने निजी वाहन भेजा था, जो पूजा को लेकर बाराबंकी के लिए रवाना हुआ। पूजा ने कहा कि धूल रहित थ्रेसर का मॉडल उन्होंने अपने शिक्षक राजीव श्रीवास्तव की मदद से बनाया। यह मॉडल उनके जीव...