बेगुसराय, जुलाई 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी के प्रांगण में मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को नौ संकुलों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिता में बालिकाओं का प्रदर्शन शानदार रहा। चयनित प्रतिभागियों को अधिकारियों ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में अंडर-16 में बालक वर्ग में एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी के बच्चों ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गये। यों विजेता एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी के बच्चे रहे वहीं उपविजेता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डफरपुर पश्चिम के बच्चे रहे। निर्णायकों ने प्रखंड स्तरीय वॉलीबॉल टीम के लिए एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी के सोनू कुमार, केश...