दरभंगा, दिसम्बर 25 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में चल रहे तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। समापन समारोह में विभिन्न खेलों के बालक तथा बालिका वर्ग के विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पोलो मैदान में लगातर तीन दिनों तक विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का जमावड़ा रहा। गौरतल है कि त्रिदिवसीय सांसद खेल महोत्सव के दौरान महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, 1500 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर रिले दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया। वूशु, ताइक्वांडो और कराटे के खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा और खेल...