पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। निदेशालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चाक्षुस कला एवं प्रदर्श कला की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार सम्मान के लिए चयनित किया गया है। विभाग द्वारा प्रदर्श कला में पूर्णिया निवासी अमित कुमार को आम्रपाली पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा शनिवार को अमित कुमार को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...