बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- विकास कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायत के प्रधानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए 151 ग्राम पंचायतों से मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत आवेदन किया है। जिला स्तर पर आवेदन का मूल्यांकन हो चुका है। अब इनका राज्य स्तरीय मूल्यांकन होगा। इसके बाद पांच ग्राम पंचायतों को योजना के तहत पुरस्कार मिलेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत हर साल पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों के निर्धारित बिंदुओं के आधार पर पुरस्कार के लिए पंचायतों का चयन किया जाता है। इसके लिए पंचायत राज विभाग के पोर्टल पर आवेदन के जिला स्तरीय व उसके बाद प्रदेश स्तर पर गठित टीम की ओर से सर्वे का कार्य किया जाता है। सर्वे में बेहतर पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायतों ...