सोनभद्र, दिसम्बर 17 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल को 34वें कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस मीट (सीसी मीट) 2025 में 'सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडियाआउटरीच' के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसे विंध्याचल की संचार उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया गया है। मानेसर में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में यह पुरस्कार परियोजना की ओर से शंकर सुब्रमणियम वी, उप प्रबंधक (नैगम संचार) ने प्राप्त किया।उन्हें यह सम्मान अनिल कुमार जड़ली, निदेशक (मानव संसाधन) एवं सी. कुमार, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा के.एम. प्रशांत, महाप्रबंधक (नैगम संचार) तथा बी.के. पांडेय, अपरमहाप्रबंधक (नैगम संचार) की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।यह सम्मान एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा सोशल मीडिया के प्रभावी, समावेशी, निरंतर एवं समय बद्धउपयोग को रेखांकित क...