कटिहार, जून 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जून की तपिश के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। कृषि कार्य में जुटे किसानों के लिए यह खबर राहत भरी है। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के अनुसार, अगले 24 घंटे में जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आसमान में 70 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और पुरवा हवा 8 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे वातावरण में नमी बनी रहेगी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को 90 फीसदी बादलों की मौजूदगी रही और देर रात तक जिले के कई हिस्सों में 17 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, बुधवार को भी 6.9 मिमी वर्षा संभावित है, जिससे खरीफ फसलों की बुआई की तैयारी में जुटे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। 32 डिग्री रहा अधिकतम तापमान मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकतम तापमा...