सुल्तानपुर, मई 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता जेठ की तपन अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। आसमान में हल्के बादल के बाद धूप और तेज लगने लगी है। पुरवा हवा के कारण उमस बढ़ गई है। रविवार को धूप तेज होने के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा दिखा। तापमान में उतार-चढ़ाव होने के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। दलहनी फसलों पर प्रभाव पड़ने का डर है। जनपद में जेठ माह का मौसम रोजाना बदल रहा है। तेज धूप व पुरवा हवा के कारण उमस बढ़ गई है। आसमान में हल्के बादल के बाद मौसम साफ हो गया। जिससे आसमान से आग बरसने लगी। धूप तेज होने से दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम में उतार-चढ़ाव होने के कारण सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई है। पशु-पक्षियों को पानी की समस्या हो गई है। तालाब में पानी भराने का आदेश कागजों तक सीमित है। मौसम में बदलाव हो...