भदोही, मई 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। इन दिनों बह रही पुरवा हवा से पारा तो लुढ़क गया है, लेकिन तीखी धूप एवं उमस ने बेहाल कर दिया है। हालांकि बुधवार को भी हल्के बादलों की जमघट के कारण काफी राहत रही। धूप से बचने को विद्यार्थियों द्वारा रुमाल से पूरा चेहरा ढंककर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। उधर, नदियों व सरोवरों में पानी न होने से इतना ही नहीं, अब तो पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं। बता दें कि जिले में एक माह से अधिक समय से प्रचंड गर्मी के कारण मानव ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल थे। तल्ख धूप के सामने नहर एवं तालाब भी सूखने लगे हैं। जल स्तर नीचे खिसकने से पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। सुबह दस बजते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा था। लेकिन इस बीच, गत दिनों हुई बूंदाबांदी व हल्की बरसात के बाद राहत मिली। इधर चार दिनों से लगातार पुरवा हवा का क्रम बना...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.