उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। पुरवा स्थित सीएचसी में अब एनबीसीयू यूनिट का संचालन किया जाएगा। इससे गंभीर दिक्कतों से पीड़ित बच्चों को जिला अस्पताल रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुरवा स्थित सीएचसी में रोजाना पांच बच्चे जन्म लेते हैं। प्रसव के बाद नवजात शिशुओं में कई ऐसे बच्चे शामिल होते हैं, जो खून की कमी, वजन कम समेत अन्य जटिलताओं से ग्रसित होते हैं। ऐसे बच्चों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है। हालांकि स्थानीय सीएचसी में इन बच्चों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में इन बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। कई बार हायर सेंटर तक पहुंचने में लगने वाला समय बच्चों के लिए घातक साबित होता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रशासन को एनबीसीयू वार्ड संचालित करने के निर्देश दिए हैं। ...