देवरिया, अक्टूबर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 केवी पुरवा उपकेंद्र पर स्विचयार्ड व कंट्रोल रूम में नया 33 केवी कंट्रोल पैनल लगाने, पैनल तथा आइसोलेटर को बदलने का कार्य कराने के लिए 16 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पुरवा विद्युत उपकेंद से निकलने वाले समस्त फीडर से सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने संबंधित फीडर के उपभोक्ताओं से अपील किया है कि शट डाउन के लिए निर्धारित समय से पूर्व वे अपने सभी जरूरी कार्य पानी भरना आदि कर लें। वहीं अवर अभियंता बघौचघाट विद्युत उपकेंद्र अमित कुमार ने उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 15 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र को पुरनाछापर से प्राप्त 33 हजार केवीए क...