उन्नाव, दिसम्बर 19 -- पुरवा। कस्बे में शुक्रवार को बस स्टेशन के पास सड़क के दोनों किनारों पर खड़े चौपहिया वाहनों और वाहन चालकों की जल्दबाजी के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लगभग बीस मिनट तक मार्ग अवरुद्ध रहा। जाम बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटवाकर मार्ग खोला। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से पार्क किए गए आठ वाहनों का चालान भी किया। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि सड़क के दोनों ओर गलत तरीके से वाहन खड़े करने से जाम की स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस नियमों के अनुसार लगातार निगरानी रखेगी और ऐसे मामलों में चालान जारी किया जाएगा। पुरवा कस्बा में सड़कों पर वाहन अवैध रूप से खड़े करने की समस्या आए दिन सामने आती रहती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है और लोगों को काफी असुविधा होत...