मऊ, मई 22 -- मऊ। जेठ की तपन अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। साथ ही पुरवा हवा से उमस बढ़ गई है। बुधवार को भी सुबह बदरी से जहां मौसम खुशनुमा बना रहा वहीं, दोपहर बाद तेज धूप ने लोगों को परेशान करके रख दिया। तापमान में उतार-चढ़ाव होने के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जेठ महीने में मौसम लगभग प्रतिदिन बदला नजर आ रहा है। तेज धूप और पुरवा हवा के कारण उमस बढ़ गई है। बीते पांच दिनों से सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहने के बाद मौसम साफ हो जा रहा है। तेज धूप निकलने और उमस से लोग परेशान हो जा रहे हैं। वहीं, मौसम में उतार-चढ़ाव होने के कारण सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई है। पशु-पक्षियों को पानी की समस्या हो गई है। तालाब में पानी भराने का आदेश कागजों तक सीमित है। मौसम में बदलाव होने के कारण सब्जी की खेती करने वाले किसानों को हर द...