मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद। मौसम के रुख में आए बदलाव ने एक तरफ, शहरवासियों को हीट वेव (उष्ण लहर) के कहर में कमी आने की राहत दिलाई, वहीं पश्चिम दिशा की शुष्क हवा के बजाय पूर्व दिशा से नमी युक्त हवा चलने से उमस भरी गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से जल्द ही इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। विभाग ने बुधवार से धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार जताए हैं। मुरादाबाद में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। सोमवार को पुरवाई हवा चलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग द्वारा ज...