औरैया, अक्टूबर 28 -- सामान्य मौसम की उम्मीद के बीच आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ले ली। उत्तर-पूर्व दिशा से चल रही तेज पुरवइया हवाएं और रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी बाजरा और धान की फसलें तेज हवाओं और बारिश से प्रभावित हो रही हैं, जिससे किसानों को नुकसान की आशंका है। वहीं, मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। फसलों के बीच किसान खेतों पर खड़े होकर बार-बार आसमान निहारते दिखे। कोई कटाई बचाव के उपाय कर रहा है तो कई किसान केवल निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय किसान बताते हैं कि विशेषकर पके हुए बाजरा और खेत में खड़ी धान की फसल तेज हवा और लगातार बारिश से जमींदोज हो रही है, जिससे अनाज का गुणवत्तापूर्ण सूखना और मंडी तक सुरक्षित पहुंचाना मुश्किल होगा। ऐसे में क...