गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। ट्रिडेंट क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को पुरम पैंथर्स और इंविंसिबल के बीच मैच खेला गया। पुरम पैंथर्स ने इंविंसिबल की टीम को 109 रन से हरा दिया। पुरम पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 191 रन बनाए। प्रशांत त्यागी ने 29, नितिन त्यागी ने 37 और पीयूष यादव ने 32 रन की पारी खेली। इंविंसिबल की टीम से रोहित सक्सेना और अतुल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अंकुर पांडे और अंकित शर्मा ने एक-एक विकेट झटका। लक्ष्य के जवाब में इंविंसिबल की टीम 16 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई। अतुल ने 22, विशाल श्रीवास्तव ने 15 और यश ने नौ रन बनाए। पुरम पैंथर्स के गेंदबाज राजीव रंजन सिंह ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, अंशुल ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन व...