विकासनगर, अप्रैल 30 -- नगर पंचायत के पुरबिया लाइन में नाली चोक होने के कारण कई दिनों से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आने जाने वालों को परेशानी होने के साथ ही संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निकाय प्रशासन शहर में चोक पड़ी नालियों की सफाई नहीं करा रहा है। नगर पंचायत के पुरबिया लाइन में नाली चोक होने पर सड़क पर बह रहे पानी के कारण लोगों को दोहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। सड़क पर गंदगी फैलने के साथ ही गड्ढों में कई दिनों तक पानी जमा रहता है, जिससे मच्छर पैदा होने का खतरा भी बना हुआ है। गड्ढों में पानी भरा होने से कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। इसी मार्ग से गुजरते हुए बच्चे स्कूल जाते हैं। सड़क पर वाहन चलने से कई बार गंदे पानी के छींटे बच्चों पर पड़ते हैं, जिससे उनकी स्कूल ड...