गोंडा, जुलाई 15 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में फिलहाल मानसून रूठा हुआ है। जुलाई का आधा माह बीत चुका है, लेकिन अच्छी बारिश का किसानों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है। बीते कुछ दिनों से बारिश में कमी के कारण तापमान बढे हैं, उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मंगलवार को अधिक तम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान28 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जिले में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार देश के अगले अलग हिस्सों पर सक्रिय मौसमी सिस्टमों की वजह से क ई क्षेत्रों में आफत की बारिश हो रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वी व मध्य जिलों में बारिश कम हो रही र्है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि नए सिस्टम के प्रभाव से नमी का प्रवाह बढा है। जिससे अगले 24 घंटों में मध्यम और कुछ स्थानों पर ठीकठाक बारिश होने की सं...