मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित हुआ। किसान दिवस में गांव पुरबालियान के लोगों ने चकबंदी पूरी न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों पर जमकर भड़के। डीएम के चले जाने के बाद कुछ किसान आपस में उलझ गए। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी और पीनना निवासी किसान सुमित मलिक के बीच जमकर झडप भी हुई। किसानों ने चकबंदी, बिजली, पानी, सड़क, फर्जी रिपोर्ट, अधिक बिल आना आदि शिकायत किसान दिवस में अधिकारियों के समक्ष रखी है। किसान दिवस में डीएम और एसएसपी के न आने पर किसानों ने कडी नाराजगी जताई और किसान दिवस को शुरू नहीं किया। इसके बाद एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह और नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप मौके पर पहुंचे, लेकिन फिर भी किसानों ने किसान दिवस की कार्रवाई को शुरू नहीं होने दिया। करीब आंधे घंटे बाद ...