मधुबनी, सितम्बर 4 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। आरएस थाना क्षेत्र के पुरनी पोखर मोहल्ले में रहने वाले 24 वर्षीय एक टेंपो चालक ने आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार देर शाम की है। मृत युवक की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है। आरएस थाना की पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। बुधवार दोपहर बाद लाश परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। आरएस की एसएचओ माया कुमारी ने बताया कि अब तक परिजन के द्वारा कोई आवेदन नहीं आया है। आवेदन का इंतजार किया जा रहा है। नहीं आने पर चौकीदार के बयान पर यू डी केस दर्ज होगा। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम राजा कुमार अपने घर चला गया था। उसके परिजन और पिता आर एस बाजार में फल की दुकान करते हैं। रात 9 बजे जब घर पर पहुंचा तो घर का ताला दरवाजा अंदर से लगा हुआ था। काफी आवाज देने के बाद जब गेट नहीं खोला तो मृतक के छोट...