लखनऊ, सितम्बर 23 -- पुरनिया में सोमवार को नाले की खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। नवरात्र के दिन बिजली न आने से परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया। इसके बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक सोर्स से बिजली चालू की। एसडीओ पवन सिंह ने बताया कि बिना सूचना के नाले की खुदाई की जा रही थी। विभाग द्वारा ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी गई है। चिनहट के प्रेमबाग में रात आठ बजे ट्रांसफार्मर की लीड में लगी आग। इससे बड़े इलाके में अंधेरा छाया है। परेशान लोगों ने शिवपुरी उपकेंद्र पर फोन किया। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि रात 10.30 बजे बिजली चालू हो गई। वहीं तेज बारिश के कारण मोहनलालगंज में शाम 04 बजे बिजली गुल हो गई। इससे सिसेंडी, गनियार, गौरा, कनकहा, फत्तेखेड़ा, रंजीतखेड़ा,...