कोडरमा, अप्रैल 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पुरनानगर में हो रहे श्री श्री 1008 श्री दुर्गा प्राणप्रतिष्ठा नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास जी महाराज शामिल हुए, जहां उन्होंने क्षेत्र के सभी सनातन धर्म के लोगों से कहा कि जिस भी जगह यज्ञ का आयोजन किया जाता है, यज्ञ के मंत्रों के उच्चारण से उस जगह के साथ साथ आसपास के क्षेत्र शुद्ध हो जाता है। इस कलश यात्रा में पुरनानगर, बरसोतीयाबर, पांडेयडीह, चंद्रोडीह, कोडरमा बाजार, बदडीहा, लोचनपुर के महिलाओं और युवतियों ने करीब दो हजार से ज्यादा कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए अरघोती नदी पहुंची। इस दौरान अरघोती नदी में आचार्यों और ब्राह्मणों के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया। इसके बाद पुनः पुरनानगर पहुंचकर कलश क...