गिरडीह, मई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह पुरनानगर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। इसको लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्षों के 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात कर रही है। मारपीट की यह घटना मंगलवार देर शाम की है। एक पक्ष से टिकोडीह निवासी भेखलाल साव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। भेखलाल साव और उनके पुत्र योगेश्वर साव मारपीट में घायल हुए हैं और उन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है। प्राथमिकी में विश्वासडीह निवासी सुबील साव, देवचंद साव, सुधांशु साव एवं विश्वासडीह निवासी देवचंद साव के बड़ा लड़का को अभिय...