रांची, अगस्त 20 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा पुरनाडीह शाखा के द्वारा पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष रैयत विस्थापित की समस्याओं को लेकर 29 अगस्त को एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। इस धरना-प्रदर्शन में रैयत विस्थापित मोर्चा सैकड़ों की संख्या में परियोजना कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसको लेकर मोर्चा के द्वारा सभी ग्रामीणों को एकत्रित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मोर्चा के पुरनाडीह शाखा अध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने परियोजना पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि पुरनाडीह परियोजना विस्तारीकरण में कुटकी, हेंजदा के रैयतों का हजारों एकड़ जमीन उत्खनन में चला गया है, लेकिन अभी तक यहां के बहुत सारे रैयतों का नौकरी मुआवजा भी नहीं मिला है और ना ही पुनर्वास की समुचित व्य...