कोडरमा, अक्टूबर 9 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह पंचायत सचिवालय सभागार में बुधवार को पंचायत सचिव महावीर यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके कर्मनिष्ठ, ईमानदार और जनसेवा से परिपूर्ण कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की। समारोह में यह भी कहा गया कि महावीर यादव ने पंचायत सचिव के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पण और दक्षता के साथ किया। उनके कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र में कई विकासात्मक योजनाएं सफलतापूर्वक लागू हुईं। कार्यक्रम में पुरनाडीह पंचायत मुखिया पप्पू यादव, फुलवरिया पंचायत मुखिया संजय मेहता, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र यादव, प्रतिनिधि पवन राणा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जीतेन्द्र दास, समाजसेवी अर्जुन राम और रामकि...