रांची, जुलाई 10 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना में बीती रात कांटा घर संख्या एक में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर 25 पीस बैटरी, स्टेबलाइजर सहित कई सामानों की चोरी कर ली। चोरी हुए सामानों की कीमत तीन लाख 80 हजार से अधिक है। परियोजना प्रबंधन के द्वारा पिपरवार पुलिस को लिखित चोरी हुए सामानों की सूची देते हुए चोरी का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात उक्त कांटा घर पर रात्रि पाली में मुंशी लईतू उरांव की ड्यूटी थी। 12 बजे तक वह कांटा घर में बैठा हुआ था। उसके बाद वह बगल के चेक पोस्ट पर चला गया, जहां तेज बारिश के कारण तीन घंटे वहीं फंसा रहा। सुबह तीन बजे जब वह कांटा घर आया तो देखा कांटा घर का दरवाजा टूटा हुआ है और सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अंदर स...