बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- पावापुरी, निज संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में पावापुरी नगर पंचायत के गांव पुरनबिगहा के होनहार छात्र अनंत गिरि ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कक्षा नौवीं के छात्र ने सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, और बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। खास बात यह कि बीएचयू सीएचएस की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में अनंत ने पूरे भारत में नौवां स्थान प्राप्त कर प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है। अनंत की इस उपलब्धि से न केवल उसके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि गांव के लोग भी गौरवान्वित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...