हाथरस, जून 13 -- सिकंदराराऊ/पुरदिलनगर। संवाददाता अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरदिलनगर द्वारा बजट बर्ष वित्तीय 2025, 2026 को लेकर गुरुवार को बुलाई गई बोर्ड बैठक का आठ सभासदों ने पुराना अजेंडा बताते हुए हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। पुरदिलनगर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे पंचायत सदस्यों की एक बजट को लेकर बुलाई गई थी। जिसमें सभासद पंकज कुमार, गौरीशंकर, ममता देवी, अमरकांत, मौहम्मद रजा, मुंतीर अहमद, तहसीन खां, सबा नाज सहित सभी 13 सभासदों ने भाग लिया। जब सभी सभासदों के समक्ष बजट बैठक का एजेंडा सामने आया। तो उसको लेकर उक्त 8 सभासदों ने विरोध जताते हुए कहा कि यह तो वही एजेंडा है जो पूर्व में 5 अप्रेल को आयोजित हुई बैठक में इसको पूर्ण बहुमत से अस्वीकार कर चुके हैं। मामले को लेकर सभी आठ सभासदों ने अधिशासी अधिकारी सं...